किसी ने पूछा मुझसे
किसी ने पूछा मुझसे
1 min
304
किसी ने पूछा मुझसे काम क्या करते हो,
तो मैंने भी कह दिया जज्बातों को एहसासों को
मोहब्बत को लफ्जों में बयान करता हूँ ,
इतना सा काम आता है इसलिए इतना सा काम करता हूँ ,
शायर हूँ लेखक हूँ ये जिंदगी अपनी लफ्जों के नाम करता हूँ ,
इतना सा काम आता है इसलिए इतना सा काम करता हूँ ।
