किस बात का घमंड करते हो
किस बात का घमंड करते हो
1 min
167
इतना घमंड
किस बात का
करते हो,
क्यूँ इतना तुम
घमंड काहे
करते हो,
हर बार वही
पुरानी बातें
हर बार वही
पुराने झगड़े
क्यूँ हर बार
दोहराते हो,
याद बार-बार
वही दिलाते हो,
करते अब क्यूँ नहीं
तुम अपने घमंड को
चूर कहता है,
"हार्दिक" किस बात
का अब भी घमंड
करते हो।
