कीमत
कीमत
1 min
2.8K
कीमत लगानी है मत लगाना,
बिकता है तू बिक जाना।
हम सफर में चले हैं,
थोड़ी दूर चल कर क्यों थक जाना।
मंज़िलें दूर ही सही, है तो...
ज़िदगी का ये ही है सफ़रनामा।
पल दो पल की बातें,
इन बातों का यूँ ही गुज़र जाना।
आसान नहीं होता,
इस दिल को समझाना।
खिलाये जो,
वो नहीं होता दाना।
