STORYMIRROR

Gurudeen Verma

Others

4  

Gurudeen Verma

Others

कि राज दिल का उसको

कि राज दिल का उसको

1 min
378

कि राज दिल का उसको, कभी बता नहीं सके।

याद आ गई कोई बात, खुद को झुका नहीं सके।।

कि राज दिल का उसको-----------------।।


रहे अब तक हम हरदम, जिसके ख्यालों में खोये।

ख्वाब जो उसके बनाये, उसको दिखा नहीं सके।।

कि राज दिल का उसको----------------।।


बहाये आँसू बहुत भी, उसको रोते जब देखा।

रहे तड़पते हम खुद, दर्द हम बता नहीं सके।।

कि राज दिल का उसको------------------।।


ऐसा नहीं कि उसको, नहीं हो मेरी खबर कुछ।

रहे करीब बहुत उसके, अपना बना नहीं सके।।

कि राज दिल का उसको-------------------।।


यकीन कर ले मुझ पर, उसको लिखे खत पढ़कर।

उस लिखे बहुत नगमें, उसको सुना नहीं सके।।

कि राज दिल का उसको-------------------।।



Rate this content
Log in