STORYMIRROR

खुदा करे

खुदा करे

1 min
26.7K


खुदा करे तेरी खुशियों की खातिर,

मेरी सारी खुशियां कुर्बान हो जाएं।

बस एक ही अरमान है मेरा माँ,

कि पूरे तेरे सभी अरमान हो जाएं।

 

कभी आंसू ना बहें तेरी आँखों से,

सभी सुकून इतने मेहरबान हो जाएं।

ना सामना हो कभी मुश्किलों से तेरा,

तेरी राह के बंजर गुलिस्तान हो जाएं।

 

ऐसा सिलसिला शुरू हो मुनाफ़ों का,

कि पूरे तेरे पिछले नुकसान हो जाएं।

खुदा, अगर हर जनम यही माँ मिले,

तेरे मुझपर बेशुमार एहसान हो जाएं।

 

तेरी मौजूदगी से ही घर, घर लगते हैं,

तेरे बिना वो ईंट से बने मकान हो जाएं।

माँ वो शख्सियत है, जिसे किए सजदे,

खुदा को किए सजदों के समान हो जाए।

 

कुछ दिन भी माँ के कहीं दूर जाने से,

अशीश के सभी जहान वीरान हो जाएं।


Rate this content
Log in