जन्मदिन मुबारक
जन्मदिन मुबारक
ये दिन बहुत ख़ास है, हमें यकीन है तुम्हे भी इस दिन से काफ्रि आस है,
आज दुआ करते है तुम्हे दुनियां की हर ख़ुशी मिले, तुम्हारे घर के आँगन में खुशियों के फूल खिले
जिसको चाहो तुम वो हमेशा तुम्हारे पास हो, उसके साथ का एहसास तुम्हारे लिए बहुत ख़ास हो।
तोहफा तुम्हे क्या दे समझ नहीं आ रहा, दिल ये मेरा दोस्ती का तराना गा रहा
इन चंद अल्फ़ाज़ को हमारा तोहफा समझना, इन्हे हमेशा संभाल के रखना ।
जाने अनजाने कुछ भूल हुई बहुत बार आँखे भी नम हुई
उन लम्हो ने हमें बहुत कुछ सिखाया, ज़िन्दगी जीने का नया नज़रिया दिखाया।
हो सके तो उन नादानियों को भुला देना, दोस्ती हमारी सलामत रहे ये दुआ करना।
कल जब हम दूर होंगे, मिलने के मौके बहुत कम होंगे।
तब कोशिश करेंगे ये समझने की, दोस्ती मोहताज नहीं दूरियों की
सुख, दुःख में होंगे शामिल, बनाएँगे एक दूसरे को इस क़ाबिल।
सही गलत तो पता नहीं, पर इस वक़्त लगता है यही सही
जो भी है कहना, आज सब कह दो, कोई भी बात दिल में ना रहने दो।
बीता हुआ वक़्त वापस नहीं आता, रह रहकर सुनी अनसुनी यादें छोड़ जाता नहीं।
लफ़्ज़ो से बयान करना आसान नहीं, पर हमें लगता है इससे बेहतर कोई ज़रिया भी नही।
इस दिन को जब भी तुम याद करो, आशा है दिल को ख़ुशी के लम्हो से भरो
कुछ बातें बिना कहे बहुत कुछ समझा जाती है, आँखों के इशारो से दिल में बस जाती हैं।
साथ रहना हर पल नहीं होपाता मुमकिन,किसी तरह कट जाते है रात दिन
दूरियों से भी कभी दोस्ती ना हुई कम, पर पास ना रह पाने का है थोड़ा गम ।
मिलते है कुछ लोग अनजाने में, पर होते है खास हज़ारो लाखों में
फिरसे कहते है जन्मदिन मुबारक तुम्हे, तुमसे ज़्यादा आज ख़ुशी हमें।
हर मोड़ पर साथ दिया है तुमने मेरा, कभी ना सोचा क्या तेरा क्या मेरा
दुनिया में ऐसे लोग कम होते हैं, लेकिन जो होते है वो सबसे हसीं है।
दुआ है हम हमेशा साथ रहे, ख़ुशी और गम में हर वात एक दुसरे से कहे,
बात एक आखिर में बस इतना ही कहेंगे।
कुछ भी हो हमेशा तुम्हे जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनायें तुम्हे,
अब जल्दी से पार्टी देदो और क्या कहे ?
