जलपरी
जलपरी
1 min
367
आधी हम जैसी दिखती हो,
आधी जलचर की भांति,
किस श्रेणी में आती हो तुम,
दूर करो मेरी ये भ्रांति।।
ये जो सुनहरे बाल तुम्हारे,
क्या सोने से रंगवाए हैं ?
और रंग बिरंगी पोशाके,
किस दर्जी से सिलवाए है ?
नानी के किस्सों से निकल कर,
हमसे सच में मिलो कभी,
हमको भी अपना घर दिखलाओ,
खेलेंगे हम सभी वहीं ।।
अच्छा जरा हमें बतलाओ
कौन तुम्हे ज्यादा भाए ?
सुना है झट से गायब हो जाती ,
जैसे ही आदम दिख जाए ।।
जल के जीवों के संग ये परी
कितना खुश होकर रहती है
कितना उसका लाड लडाते
शायद उनकी दोस्ती
हमसे ज्यादा सच्ची है।।
