STORYMIRROR

Kuljeet Kaur

Others

4  

Kuljeet Kaur

Others

जिस्मो का खेल

जिस्मो का खेल

1 min
267

अब से जिस्मो का खेल होगा,

प्यार का तो सिर्फ नाम होगा,

बदनाम करेगें दुनिया वाले,

जिस्मो का नंगा-नाच होगा,

रूहों का बलात्कार होगा,

प्यार का तो सिर्फ नाम होगा,

जिससे प्यास भूजे वो कैसा प्यार होगा,

रूहों से कब किसी को प्यार होगा,

अब से जिस्मो का ही खेल होगा,

प्यार का तो सिर्फ नाम होगा,

"जीत" कहे समझलो तुम,

प्यार जिस्मो से ना रूहों से ही होगा,

जो प्यार जिस्मो से हो,

वो तो धोखा ही होगा,

जान तुम्हारी जाएगी,

दर्द भी तुम्ही को होगा,

अब से जिस्मो नंगा-नाच होगा,

प्यार का तो सिर्फ नाम होगा,

इस प्यार का तो सिर्फ नाम होगा।


Rate this content
Log in