इच्छा
इच्छा
1 min
741
करेगी तू सब तकलीफों से पार,
ऐ मौत जब तू गले लगाएगी।
मेरी जिंदगी होगी तुझ पर निसार,
ऐ मौत जब तू गले लगाएगी।
ना कोई द्वंद्व, ना द्वेष,
ना करूँगी कोई मनुहार,
ऐ मौत जब तू गले लगाएगी।
बस एक विनती तुम,
करो स्वीकार,
ऐ मौत जब तू गले लगाएगी,
आने से पहले करना आगाह,
रूठों को मना लूँगी,
माँ-पिता को दूँगी आभार,
बच्चों को लूँगी पुचकार,
और उनको "वंदे" लूँगी निहार,
ऐ मौत जब तू गले लगाएगी।
