STORYMIRROR

प्रियम श्रीवास्तव

Others

5.0  

प्रियम श्रीवास्तव

Others

हमारी दोस्ती

हमारी दोस्ती

1 min
321


हज़ारों बहाने थे खुशी के,

हमने सिर्फ हमारी दोस्ती चुनी

कुछ तो खास है तुम में, 

इस रिश्ते में

हमने सिर्फ हमारी दोस्ती चुनी

सजग, समझदार और संजीदा

चेहरे पे तेरे शालीन भाव

सीरत, सूरत और कजरा नैनों की,

खूबसूरत, दयालू और शांत स्वभाव

मुस्कान तेरे है मोती के जैसे

लब्ज़ से जैसे प्यार बरसता

तेरे हँसी के कायल है हम

तेरे से बात करके,

हर उलझन, जैसे सुलझ से जाता!


Rate this content
Log in