STORYMIRROR

Kishor Zote

Children Stories

3  

Kishor Zote

Children Stories

हाथी

हाथी

1 min
178

जंगल के बड़े प्राणी 

हाथी चले घूमने को

माँ बोली देख बच्चे 

पकड़के रखो सूंड को। 


अभी तू है छोटा सा 

इसलिये आती समझाने को 

आगे चलकर तुझको 

सीखाना होगा अपने आप को।


देख हमेशा काबू रखना 

संभालकर अपने गुस्से को 

कभी किसी को छोटा ना मान 

समझले तू इस बात को।


खैर मैं तो माँ हूँ तेरी

ठेच ना पहुंचा किसी को 

है तू बलशाली हमेशा 

करता रहे मदद औरों की।


Rate this content
Log in