हाथी
हाथी
1 min
180
जंगल के बड़े प्राणी
हाथी चले घूमने को
माँ बोली देख बच्चे
पकड़के रखो सूंड को।
अभी तू है छोटा सा
इसलिये आती समझाने को
आगे चलकर तुझको
सीखाना होगा अपने आप को।
देख हमेशा काबू रखना
संभालकर अपने गुस्से को
कभी किसी को छोटा ना मान
समझले तू इस बात को।
खैर मैं तो माँ हूँ तेरी
ठेच ना पहुंचा किसी को
है तू बलशाली हमेशा
करता रहे मदद औरों की।
