गुज़र रहा वक़्त
गुज़र रहा वक़्त
1 min
2.0K
गुज़र रहा वक़्त सभी वक़्त पर है ।
गुज़र जाने दे वक़्त सभी वक़्त का,
कहता ये वक़्त किसी का वक़्त है ।
सुनता वे वक़्त कब किस वक़्त का।
खबर यहीं वक़्त किसी वक़्त की है ।
असर वहीं वक़्त नज़र वक़्त का।
हार्दिक जो वक़्त सही वक़्त पर है ।
कहता वो वक़्त नहीं कब वक़्त का।
