STORYMIRROR

दिनेश कुमार कीर

Children Stories Inspirational Thriller

4  

दिनेश कुमार कीर

Children Stories Inspirational Thriller

गुरु

गुरु

1 min
334

गुरु को सादर नमन

पहली गुरु मां को

सादर नमन

जिसने जन्म दिया

साथ मे संस्कार दिए

पग-पग पर ज्ञान दिया


हर अंधेरे को रोशन किया

एक पन्ने को चार किया

मनपसंद रंग भरा

जीवन को रंगीन करा

एक कटोरी हलवे को भी

चार भाग मे किया


खुद के साथ

सबका मुंह मीठा किया

जब-जब गिरा उठा लिया

हिम्मत और हौसले का दिया जला...

हर जीत पर खुश पहले हुआ

रोके न रुका 


हर पल चला

निरंतर चलता रहा

मां के प्यार और आशीर्वाद से

जीवन का हर नया 

दिन जिया

रात अंधेरी


पर गुरू के साथ से

उस रात को रौशन किया

सभी गुरुओं के साथ

उन सबको नमन

जिन्होंने

अंधेरे से रोशनी

की ओर किया।


Rate this content
Log in