STORYMIRROR

NEHA KANOJIA

Children Stories

4  

NEHA KANOJIA

Children Stories

गर्मी के वो दिन

गर्मी के वो दिन

1 min
255

गर्मी के दिन आते थे बहुत सी खुशियाँ लाते थे,

नानी घर सब जाते थे मौज मस्ती करते सब मिलकर धूम मचाते थे!!

अब न वो मौसम है और न वो मंजर याद करते है वो पल तो कि कैसे घर -घर जाते थे!

समय ने ऐसी करवट ली की अब सब सोचा करते है,

कब आएंगे वो दिन जब सुख- दुःख बाँटा करते थे!!

अब न मिलना है, न जुलना है,

याद आती है वो कैसे दिन कट जाते थे!!

भरी धूप में हम सब बैठे रेत के किले बनाते थे,

गलती करते हम सब मिलकर माँ की डाँट भी खाते थे !!

गर्मी के दिन आते थे बहुत सी खुशियाँ लाते थे!

गर्मी के दिन आते थे बहुत सी खुशियाँ लाते थे!!!


Rate this content
Log in