STORYMIRROR

गरीब

गरीब

1 min
41K


कडी मेहनत से किसी गरीब को
रोटी का निवाला मिलता है
चुल्हे पे चढता बर्तन जब
पसीना तन का जलता है

ख्वाहिश नहीं महलों की
न ही चाहत हीरे पन्नों
की
देख मुस्कान बच्चों की अपनें
शुकूँन दिल को उसके मिलता है
चुल्हे पे चढता बर्तन जब
पसीना तन का जलता है
.
बँगलों में तुम रहनें वालों
तन का पसीना क्या जानों
कोठी में रात गुजारनें वालों
तुम ठंड का महीना क्या जानों
जरा देखो जाडों के मौसम में
कैसे गरीब ठिठुर कर सोता है
बच्चे रहते हैं भूखे व्याकुल जब
बरसात में छत भी रोता है
चुल्हे पे चढता बर्तन जब
पसीना तन का जलता है


जगदीश पांडेय " दीश"


 


Rate this content
Log in