STORYMIRROR

Rohit Verma

Others

3  

Rohit Verma

Others

गरीब की दास्तान

गरीब की दास्तान

1 min
254

गरीबी तो उसी गरीब को पता हैं,

जो कई दिनो तक बिना छत के सोया हैं,

गरीबी तो उसी गरीब को पता हैं,

जो एक कपडा पहने काफी दिनो तक चलाया हैं,

गरीबी तो उसी गरीब को पता हैं,

जिसने पूरा समय पैसे जोड़ने मे लगाया हैं,

गरीबी तो उस गरीब को पता हैं,

जिसने साधारण जीना सिखाया हैं||


Rate this content
Log in