STORYMIRROR

फ़र्क होता है

फ़र्क होता है

1 min
14K


 

खुदा के बनाए इन्सानों में ईमान-ईमान का फ़र्क होता है,

प्यार करने और निभाने में ज़मीन-आसमान का फ़र्क होता है।

 

दौलत-शोहरत की चमक ने पाक1 मोहब्बत को भी नहीं छोड़ा,

बड़ी मुश्किल से जुड़ते वो रिश्ते जहाँ खानदान का फ़र्क होता है।

 

सोचता रहता हूं कि किस पर यकीन करूं और किस पर नहीं,

आजकल के ज़माने में मियां जुबान-जुबान का फ़र्क होता है।

 

किसी के पौधे हरे-भरे खिले-खिले  रहते तो किसी के सूख जाते,

इन बागों में परवरिश करने वाले बाग़बान2 का फ़र्क होता है।

 

किसी को मुश्किल आसान लगता, किसी को आसान भी मुश्किल,

नया काम करने के लिए करने वालों के रूझान3 का फ़र्क होता है।

 

कभी बहुत आसान लगने लगती अशीश तो कभी बहुत मुश्किल,

ज़िन्दगी के सफ़र में हर मोड़ पर इम्तिहान का फ़र्क होता है।

 

1.pure 2.gardener 3.willingness


Rate this content
Log in