STORYMIRROR

Punita Singh

Others

3  

Punita Singh

Others

एक सवाल

एक सवाल

1 min
27.2K


पूरी दुनिया से पूछती हूँ एक सवाल

पूरे साल में सिर्फ एक दिन

क्यों महिलाओं के नाम?

आठ मार्च के सारे ताम-झाम

बड़ी-बड़ी बातें, भाषण, लुभावने पैगाम

मोतिया, चम्पा-चमेली, गुलबहार

रख दिए फूलों जैसे महकते नाम,

लक्ष्मी, उमा, रमा-दुर्गा  का अवतार

कह कर किया गया औरत का सम्मान।

काट कर पँख कहा उड़ो एक घेरे में

कहने को दिया गया पूरा आसमान। 

बढ़ रही है जिस तरह बहशी दरिंदों की फौज

औरत को सिर्फ एक "देह" समझने की मानसिकता

हर दिन मनाना होगा महिला दिवस 

हर पला मनाना होगा महिला दिवस।।


Rate this content
Log in