एक मुलाकात फिर करते है
एक मुलाकात फिर करते है
1 min
170
एक मुलाकात फिर करते है,
कुछ भूली बिसरी बात याद करते है,
जो ना कही अभी तक वो कहते है,
दिल को एक बार बचपना करते फिर देखते है l
आज एक बार मुलाकात फिर करते हैं l
क्यों इतने खोए हुए हो,
पास होकर भी रूठें हो
लोगों से बे फिक्र होकर एक बार फिर से जी लें
अपनी हसरतों को एक पंख दे दे,
आज एक बार फिर कोशिश कर ले
अपने इरादों को और मजबूत बना दे
आज एक बार फिर नादानी कर ले
आज एक मुलाकात फिर करते है l
