एक दीपक का प्रकाश
एक दीपक का प्रकाश
1 min
179
सूरज
रोज सुबह
जो निकलता है
उजाला करता है
सांझ ढलने तक
सबके दिलों में रोशनी भरता है
एक दीपक का प्रकाश
अंधेरा दूर करता है
मन के ध्यान को
अपनी ओर
आकर्षित करके
केन्द्रित करता है
मन के भटकाव को
कम करके
उसमें ठहराव का वास
स्थिर करता है
जब तक नींद
तुम्हारे मन के द्वार न आये
तुम्हारे साथ साथ जलकर
तुम्हारे दर्द का बोझ हल्का करने का
प्रयास करता है।
