STORYMIRROR

Minal Aggarwal

Children Stories

4  

Minal Aggarwal

Children Stories

एक दीपक का प्रकाश

एक दीपक का प्रकाश

1 min
179

सूरज

रोज सुबह

जो निकलता है

उजाला करता है

सांझ ढलने तक

सबके दिलों में रोशनी भरता है

एक दीपक का प्रकाश

अंधेरा दूर करता है

मन के ध्यान को

अपनी ओर

आकर्षित करके

केन्द्रित करता है

मन के भटकाव को

कम करके

उसमें ठहराव का वास

स्थिर करता है

जब तक नींद

तुम्हारे मन के द्वार न आये

तुम्हारे साथ साथ जलकर

तुम्हारे दर्द का बोझ हल्का करने का

प्रयास करता है।


Rate this content
Log in