STORYMIRROR

दिनेश कुमार कीर

Children Stories Inspirational Thriller

4  

दिनेश कुमार कीर

Children Stories Inspirational Thriller

एक डोर

एक डोर

1 min
298

किस्से तुम्हारे हमारे जहां को सुनाने है

अल्फ़ाज़ नये है पर अहसास पुराने है


वो खूबसूरत दिन और महकती सी रातें

उनकी आंखों में फिर वही सपने सजाने है


कुछ तो था जो एक डोर से बंधा था

टूटे हुए वो सिरे फिर से मिलाने है


फ़ुरसत ही अब मिलती नहीं हमको

 दूर हमसे जाने के ये बहाने है


याद करते हैं उन सभी बिछड़ों को हम मीनू

जिनको गुज़रे हुए कई ज़माने है


Rate this content
Log in