दोस्ती राज मुस्कुराने का
दोस्ती राज मुस्कुराने का
1 min
252
सुख-दुख के अफसाने का,
ये राज है सदा मुस्कुराने का,
ये तो फ़र्ज है उम्र भर निभाने का
जिन्दगी में आकर कभी ना वापस जाने का,
ना जानें क्यों एक अजीब सी डोर में बंध जाने का,
ये तो फूल है जिन्दगी की राहों को महकाने का
दोस्ती तो नाम है उस तकरार में भी अपने यार को मनाने का,
ये तो फ़र्ज है उम्र भर निभाने का।
