STORYMIRROR

Rohit Verma

Others

3  

Rohit Verma

Others

दिल ढूंँढता है

दिल ढूंँढता है

1 min
284

“दिल ढूंँढता है"

"खुद की पहचान"

"खुद की खुशियां और

सुख और चैन"


“दिल ढूँढता है

खुद से प्रेम

खुद से उम्मीद और

थोड़ा समय और बदलाव"


“दिल ढूंँढता है

पीछे भागने के लिए न हो तैयार

आगे भागने के लिए हो जाए तैयार"


“दिल ढूंँढता है

एक पर ही विश्वास करने के लिए हो जाए तैयार

दिखावटी चमक में फिसल न जाए ये यार”


“दिल ढूंँढता है

अकेले में खुश रहने के लिए तैयार

न‌ चाहिए दिखावटी साथ"


“दिल ढूंँढता है

एक का साथ क्या करेगा

लेकर हजारों का साथ"


“दिल ढूंँढता है

छल-कपट से चलकर क्या करोगे यार

ये दिल है न कि कोई खेल का

मैंदान"


Rate this content
Log in