STORYMIRROR

पं.संजीव शुक्ल सचिन

Others

3  

पं.संजीव शुक्ल सचिन

Others

देशभक्ति ग़ज़ल

देशभक्ति ग़ज़ल

1 min
270


मौत को दावत मैं दे हर बार सरहद पे खड़ा हूँ

मौत सीने  से लगाकर यार  सरहद पे खड़ा हूँ।


लड़ रहा हूँ दुश्मनों  है वतन महफूज़ तब ही

त्याग कर मैं आज उनका प्यार सरहद पे खड़ा हूँ।


डर  नहीं  है खंजरों  से मौत से डरता नहीं मैं

जिन्दगी  से  ठानकर मैं रार सरहद पे खड़ा हूँ।


हो  वतन महफूज़ मेरा  जिन्दगी देकर भले ही

मौत से कर आज आँखें चार सरहद पे खड़ा हूँ।


है वतन से प्यार हमको डर नहीं है जोखिमों से

किन्तु अपनो से हुआ बेजा़र सरहद पे खड़ा हूँ।


जल रहा हूँ देख कर जो साँप पलते आस्तीन में

आज अपनो से भला क्यों हार सरहद पे खड़ा हूँ।


दे रहे  हैं  घाव अपने भारती के लाल ही जो

आज इनको मैं 'सचिन' दुत्कार सरहद पे खड़ा हूँ।



Rate this content
Log in