डॉ़ सर्वपल्ली राधाकृष्णन
डॉ़ सर्वपल्ली राधाकृष्णन
1 min
192
शिक्षाविद, महान दार्शनिक
आस्थावान हिन्दू विचारक थे
भारत रत्न से हुए अलंकृत
उपराष्ट्रपति भारत के प्रथम थे।।
तिरुत्तनी ग्राम में जन्मे
तेलुगुभाषी एक ब्रहामण थे
विरासमियाह के पुत्र प्यारे
सिवाकामू के पति परमेश्वर थे।।
आक्सफर्ड विश्वविधालय से दिल्ली तक
प्राध्यापक से चांसलर बने
प्रीतिनिधि बने युनेस्को में तो
सिहांसन राजनीतिजज्ञों के डोले थे।।
शिक्षक दिवस मनता उन्ही की याद में
जो सदाशयता, दृढ़ता, विनोदी स्वभाव के थे
श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान है पाते
जो ईमानदारी से अपना धर्म निभाए थे।।
