STORYMIRROR

Kavita Pant

Others

3  

Kavita Pant

Others

चुनावी होली

चुनावी होली

1 min
385

गए बरस जब

बीस उन्नीस (2019) की होली में

हर छोरा बना छिछोरा ,

रंगों से मल डाला सबको,

पानी से धो डाला ,

जोगिरा जोगी रा रा रा .......


सखी, सहेली, काकी, मामी

घर की बूढ़ी अम्मा ,

भूल के अगला-पिछला सब

मिल नाचीं छम्मा-छम्मा,

जोगीरा जोगी रा रा रा ......


क्या हुड़दंगी होली आई

संग चुनावी टोली लाई ,

नेताओं ने मुँह से उगले कीचड़

करी धुलाई ,

जोगिरा जोगी रा रा रा .......


सत्ता पाने के लालच में

जुड़े कई करतार ,

पी. एम्. वाली रेस में करने

देश का बंटाधार

जोगिरा जोगी रा रा रा .......


हर चुनाव से पहले नेता

झूठ की करें बौछार ,

सत्ता में आते ही सबका .

कर देंगे उद्धार

जोगिरा जोगी रा रा रा .......


देशद्रोह की बिगुल बजा गए

भारत के गद्दार ,

और चोर- चोर के शोर में बन गया

हर कोई चौकीदार

जोगिरा जोगी रा रा रा .......


भई, गाओ फाग मनाओ होली

छोड़के झगड़ा-दंगा

राष्ट्रवाद के रंग बिखेरो

मन पर रंगों तिरंगा ,

जोगिरा जोगी रा रा रा .......



Rate this content
Log in