चुहिया
चुहिया
1 min
154
चुहिया रानी चुहिया रानी
लगती हो तुम बड़ी सयानी
जैसे हो इस घर की रानी
तभी तो करतीं हो मनमानी
कुतर कुतर सब खाा जाती
आहट सुन झट सेेेे छुप जाती
जब भी बिल्ली मौसी आती
दुम दबा बिल में घुस जाते!
