चलते चलते
चलते चलते
1 min
213
चलते चलते यूंही दिन कराएंगे
चलते चलते यूंही दिन कराएंगे,
यूंही किसी मोड़ पर हम उनसे टकराएंगे,
मारेंगे नही तेरे इश्क में हम
मारेंगे नही तेरे इश्क में हम,
बस तेरे लिए हर एक बार जी जाएंगे,
और रहे बाकी जो कर्म जिंदगी के,
अपने लिए करते जाएंगे।
