भूल ना जाना
भूल ना जाना

1 min

7.3K
भूल ना जाना वो दास्ताँ जो हमने सुनाई थी,
भूल ना जाना वो शमा जो हमने साथ मे जलाई थी।
मंजिलों की दूरियां दिलों की दूरियां ना बन जाएँ,
भूल ना जाना वो जाम जो हमने साथ मे छल्काई थी।
अब ये लम्हे लौट कर ना आएंगे,
यादों मे बस जायेंगे आँखों से छलक जायेंगे।
जब जब हम अपनी महफ़िल सजायेंगे,
कसम है खुदा की आप हमे बहुत याद आएंगे,
आप हमे बहुत याद आएंगे।