STORYMIRROR

ASHWANI GUPTA

Others

3  

ASHWANI GUPTA

Others

भारतमाता

भारतमाता

1 min
157

भारतमाता तेरा स्वर्णिम इतिहास

देता हमे गौरवानुभव का अहसास

तेरी गोद से अनेक वीरों ने जन्म है लिया

प्राणों का दे बलिदान नाम तेरा ऊँचा किया


विद्वानों की तू पृष्ठभूमि

कृषि से होता तेरा श्रृंगार

जाती है तुझमें

बोली और भाषाएँ अपार


प्रकृति तेरी चुनरधानी

सूर्य, चंद्र तेरा अलंकार

हिमालय करता मस्तक तिलक माँ

तो पवित्र सरिता देती चरणों को पखार


तरह तरह की संस्कृती तुझमें

जो है विविधता लिए एकता का सार

अखंड भारत है तू

चाहे धर्म की कितनी भी लंबी हो कतार


कश्मीर तेरी अटूट शृंखला

तोड़ इसे न कोई पाएगा

कश्मीर तेरी अटूट शृंखला

तोड़ इसे न कोई पायेगा


इस स्वर्ग भूमि पर बस

तिरंगा ही लहराएगा

तिरंगा ही लहराएगा।


Rate this content
Log in