भारतमाता
भारतमाता
1 min
281
भारत माता तेरा स्वर्णिम इतिहास
देता हमें गौरवानुभव का अहसासl
तेरी गोद से अनेक वीरों ने है जन्म लिया
प्राणों का दे बलिदान
नाम ऊँचा तेरा किया l
विद्वानों की तू पृष्ठभूमि
कृषि से होता तेरा श्रृंगार
जाती है तुझमे
बोली और भाषाएँ अपार l
प्रकृति तेरी चूनरधानी
सूर्य, चंद्र तेरा अलंकार
हिमालय करता मस्तक तिलक माँ
तो पवित्र सरिता चरणों को देती पखार l
तरह तरह की संस्कृति तुझमें
जो है विविधिता लिए एकता का सार
और अखंड भारत है तू
चाहे धर्म की हो जाये
कितनी भी लंबी कतार l
कश्मीर तेरी अटूट शृंखला
तोड़ इसे न कोई पायेगा
इस स्वर्ग भूमि पर तो
बस तिरंगा ही लहराएगा
बस तिरंगा ही लहराएगा।
