बेटा बेटी एक समान
बेटा बेटी एक समान
1 min
103
कहने को तो बेटा बेटी एक समान,
फिर क्यों है इतना अंतर ये बताये जनाब,
क्यों एक है पराई और दूसरा घर की शान,
एक के हिस्से काम और दूसरे के हिस्से आराम,
एक है घर पर बोझ और दूसरा घर का अभिमान,
एक के हिस्से हर पाबंदी और दूसरा खुली लगाम,
कहने को तो बेटा बेटी एक समान,
फिर क्यों है इतना अंतर ये बताये जनाब,
