STORYMIRROR

Salil Saroj

Others

4  

Salil Saroj

Others

बेबसी

बेबसी

1 min
177

आफ़त में जब जान है

कहते हैं तब भगवान है


ज्यादा मत सोचो प्यारे

इंसान भी एक सामान है


मरते किसानों से पूछो

ये देश कितना महान है


सफेद झूठ का भी त्योहार देखो

सरकार का विकास में रूझान है


चुनते अपने कातिलों को

गणतंत्र फिर भी जवान है


क्या खूब तमाशा है कि

जीतने वाला भी हैरान है


जीने की मियादें दूभर हुई

मरना अब बेहद आसान है


अमीरों की किस्तियाँ उभरीं

गरीबों की जद में तूफान है


कोई कितना बोल पाएगा ऐसे

तलवार की नोंक पे जब ज़ुबाँ है


छत देकर क्या कमाल किया

जब रेत पे टिका हर मकान है


क्यों रोता है यूँ चिल्लाकर तू

अब तो घर के बाहर श्मशान है


पता न मालिक का न नौकर का

यहाँ तो उधार पे ही हर दुकान है


व्यापार की करामात देखो जरा

बेच दिया ये ज़मीं वो आसमाँ है


यहाँ हर चीज़ बिकती है,बेच डाल

ये जनता सचमुच बहुत नादान है



Rate this content
Log in