STORYMIRROR

Vikram Jangra

Others

2  

Vikram Jangra

Others

बारीश की तरह

बारीश की तरह

1 min
158

ये टप टप सारी रात होती रही यूं

कमबख्त तन्हा इश्क की तरह

ये ज़ुल्म के मुजरा में मगरुर रही यूं

घुंघरुओं के छन छन की तरह

आलम कभी नहीं बताया यूं रोने का

बारिश की बू आने की तरह

पर वो वफाई का ताबीज यूं दिखाती

हो जैसे लैला हीर की तरह


यूं तो हमसाया भी बड़ा अजीब था

मगर मैं अनजान की तरह

तभी तो लौट आया देख करतब को

उस फकीर रांझे की तरह

भुलने से नहीं भूलें थे हम उनको यूं

कीमती ज़ख्मों की तरह

खत आते रहे लौट आने के बाद यूं

अज़ीज़ हुक़ूमत की तरह



Rate this content
Log in