बारीश की तरह
बारीश की तरह
1 min
158
ये टप टप सारी रात होती रही यूं
कमबख्त तन्हा इश्क की तरह
ये ज़ुल्म के मुजरा में मगरुर रही यूं
घुंघरुओं के छन छन की तरह
आलम कभी नहीं बताया यूं रोने का
बारिश की बू आने की तरह
पर वो वफाई का ताबीज यूं दिखाती
हो जैसे लैला हीर की तरह
यूं तो हमसाया भी बड़ा अजीब था
मगर मैं अनजान की तरह
तभी तो लौट आया देख करतब को
उस फकीर रांझे की तरह
भुलने से नहीं भूलें थे हम उनको यूं
कीमती ज़ख्मों की तरह
खत आते रहे लौट आने के बाद यूं
अज़ीज़ हुक़ूमत की तरह
