STORYMIRROR

वैष्णव चेतन "चिंगारी"

Others

3  

वैष्णव चेतन "चिंगारी"

Others

बाल गीत (64 )

बाल गीत (64 )

1 min
207

आओ बच्चों इस होली में हम,

मिलकर कुछ अलग खेले हम,

जात-पात और गरीब-अमीर,

हम सबको गले लगाकर इस बार,

अनोखी होली का रंग खेले इस बार,

कोई भी न रह जाये वंचित इस बार,


मिठाइयां हम सब खाएँ मिलकर इस बार,

उनको भी बांटे जो है सक्षम नहीं इस बार,

अपनी टोली की भी मिलाएं उनके संग इस बार,

सब हिल-मिलकर खेले यह रंगों का त्यौहार,

जो बन जाए अपने आप एक मिसाल इस बार 

ऐसी नई आज एक रीत चला दे हम इस बार !!


Rate this content
Log in