STORYMIRROR

Sonu Saini

Others

3  

Sonu Saini

Others

अरबात का सहन, बुलात अकुद्जावा

अरबात का सहन, बुलात अकुद्जावा

1 min
436

गुज़र रहे हैं मौसम मेरे गीतों की तरह

निहार तो रहा ही हूँ तेरे संसार को मैं 

तंग बहुत है यहाँ सहन में जगह

रुख़सत लिए जा रहा हूँ यहाँ से मैं ।


न ही ये दौलत न कुछ मान

सफ़र में मेरे मैं चाहता हूँ,

बस अरबात का ये तंग सहन

समेट लिए जाना चाहता हूँ ।


सफ़र की वो छोटी पोटली

कोने में रखा वो एक थैला,

पीर की तरह ताकता वो सहन

है मेरी तरह बिन दाग न मैला ।


कभी सख़्त तो कभी नर्म हूँ मैं, 

और क्या चाहिए ज़िन्दगी में

कुछ भी तो नहीं

बस आँगन की इन गर्म दीवारों 

पर हाथ तो सेक ही लूँगा ।


Rate this content
Log in