अनकहे रिश्ते
अनकहे रिश्ते
1 min
150
कुछ रिश्ते खून के नहीं होते
फिर भी दिल से जुड़ जाते हैं
कुछ रिश्ते पास नहीं होते
फिर भी हर पल साथ होते हैं
कुछ रिश्तों के नाम नहीं होते
फिर भी अपनेपन का एहसास
दिलाते हैं
ऐसे रिश्तों को बहुत सम्भाल
के रखना
ये अनकहे रिश्ते बहुत खास
होते हैं...
