आशा
आशा
1 min
350
रौशनी की तलाश में
भटकता मन अंतस
गिरते-उठते ज्वार सा
आवेग करते अतिक्रमण,
अपनी ही परछाई से
डर सा लगने लगे,
डरो मत, उठो!
आशा के दीप
छोटे ही सही
लौ थरथराती ही सही
अकेले लड़ेंगे अंधेरों से,
डरेगा, अंधेरा भी
दीप की नन्ही लौ से,
भाग्य को कोसने की बजाये
कुछ कर दिखाएँ
एक छोटा सा दीप जलायें।
