STORYMIRROR

Anjali Singh

Others

3  

Anjali Singh

Others

आंसू

आंसू

1 min
260

बहते है आंसू तो बह जाने दे, 

रोक ना, इनको तू बह जाने दे। 


जो हैं नासमझ, उन्हें समझाना क्या

दर्द को आंसू मे बह जाने दे, 


बहते है आंसू तो बह जाने दे, 

रोक ना, इनको तू बह जाने दे।


दिल का दर्द थोड़ा कम हो जाने दे, 

थोड़ी सी राहत दिल को भी दे। 


बहते है आंसू तो बह जाने दे, 

रोक ना, इनको तू बह जाने दे।


खिलेंगी कालियाँ फिर एक बार, 

पहले तू इन आंसुओ को बह जाने दे। 


बहते है आंसू तो बह जाने दे, 

रोक ना, इनको तू बह जाने दे।


Rate this content
Log in