आम की टोकरी
आम की टोकरी
1 min
118
6 साल की छोकरी,
भरकर लाई टोकरी।
टोकरी में आम है
नहीं बताती दाम है।
दिखा -दिखा कर टोकरी,
हमें बुलाती छोकरी।
हमको देती आम है
नहीं बुलाती नाम है।
नाम नहीं अब पूछना
हमें आम है चूसना।