चुन्नू और मुन्नू
चुन्नू और मुन्नू
1 min
194
चुन्नू, मुन्नू थे दो भाई,
रसगुल्ले पे हुई लड़ाई।
चिन्नू बोला मैं खाऊंगा,
मुन्नू बोला मैं खाऊंगा।
झगड़ा सुनकर मम्मी आई,
दोनों को ही चपत लगाई।
आधा तुम लो चुन्नू बेटा,
आधा तुम लो मुन्नू बेटा,
आपस मैं तुम कभी ना लड़ना,
मिलजुल कर तुम प्यार से रहना।
