STORYMIRROR

Harshit Rathore

Others

3  

Harshit Rathore

Others

हिंदी दिवस पर कविता

हिंदी दिवस पर कविता

1 min
152

सबसे प्यारी, सबसे न्यारी,

हिंदी है राष्ट्रभाषा हमारी।

हमको लगती सबसे प्यारी,

हिंदी से ही पहचान हमारी।

कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी,

हिंदी ही है संस्कृत हमारी।

हिंदी है हम सबको प्यारी,

यह सम्मान की है अधिकारी।

हमको हैं सब भाषाएं प्यारी,

पर हिंदी ही है जान हमारी‌।

यह जन जन की है दुलारी,

क्योंकि हिंदी है पहचान हमारी।


Rate this content
Log in