आ गया बसंत झूम झूम के गाओ
आ गया बसंत झूम झूम के गाओ
1 min
107
आ गया बसंत झूम झूम के गाओ
बड़ा प्यारा पर्व है इसे खुशी खुशी मनाओ,
सरसों पीली पीली महके खेतों में
कोयल चहके मीठी बोली पेड़ो पे,
बसंत का पर्व माघ शुक्ल पक्ष पंचमी को आता है
इस दिन हर जगह सरस्वती पूजन होता है,
रंग बिरंगे फूलों से बगिया महकती है
खेतों में गेहूं की बाली लहलहाती है,
पूरी दुनिया में यह पर्व सब उमंग से बनाते हैं
बसंत पंचमी में सरस्वती का पूजन हम करते हैं।
