नई उम्मीद
नई उम्मीद


आयी रे आयी बारिश आयी
लेके नई उम्मीद लायी
जहाँ यह जहान जूझ रहा है कोरोना से
वहाँ यह बारिश नई उम्मीद लायी
खुशी से झूम रहे हैं लोग
नाच रहा है यह जहान
बन्द खिड़किया खुल गयी है
देखने यह बारिश का नज़ारा
टिम टिम करती यह बारिश
गा रहा है नया संगीत
बादल गरज़ गरज़ के
बज़ा रहे नई सुर पर नया ढोल
कह रही है बारिश
लाई हूँ मैं नई उम्मीद
करूँगी मैं खत्म इस कोरोना को
बरसूँगी मैं इतना की कर दूंगी मैं रासते बन्ध
जिसे लोग रहेंगे घर में बंद
बरस बरस कर कह रही है
जाते जाते ले जाऊँगी मैं कोरोना अपने संग
आयी रे आयी बारिश आयी।