नाता मुसीबतों से
नाता मुसीबतों से
मुसीबतों से है हमारा नाता पुराना,
बिना बुलाए राहों में टकराना,
कभी-कभी हमें देख मुस्कुराना,
लगा मानो है रिश्ता पुराना,
मानो लुका छुपी का है खेल पुराना,
कभी तेरा बिन बुलाए आना,
कभी तू हमें अचानक मिल जाना,
समझ ही ना पाए हम वो रिश्ता पुराना,
लगाई हो दिल ने कहा बैल मुझे मार !
