साबित
साबित
1 min
282
एक छोटे चूहे ने शेर को रस्सी से बंधा हुआ देखा तो उसने शेर की मदद करनी चाही ।शेर को बहुत तकलीफ में पाया।मोटी रस्सी से शेर को बुरी तरह बांधा गया था। चूहा शेर के पास आया।
बहुत नम्रता से शेर से कहा "जरा संभाल लो ,मै रस्सियों को काट कर तुम्हें छुटकारा दे देता हूं।" चूहे ने जल्दी ही उन रस्सियों को काट दिया जो जानवरों के राजा को बांधे हुई थी। छोटा चूहा शेर की मदद करने के बहुत खुश हुआ....।
छोटे दोस्त भी महान दोस्त साबित हो सकते हैं।
