STORYMIRROR

Akanksha Gupta (Vedantika)

Children Stories

2  

Akanksha Gupta (Vedantika)

Children Stories

पिकाचू और चोर

पिकाचू और चोर

1 min
157

“देखो मै फिर हार गई, यह तो चीटिंग हैं।” मैं पिकाचू से चौथी बार वीडियो गेम में हार रही थी।

"पिका पिका पिका........"उसने मुझे चिढ़ाया और कमरे से बाहर भागने लगा। भागते भागते वह रूका और धीरे से बोला- “पिका......।”

मैने ध्यान से सुना तो बाहर से कुछ आवाज आ रही थी। यह और कोई नही बल्कि हमारे घर में चोर घुस आए थे।मैने पिकाचू को देखा और उसने मुझे। फिर वो बाहर गया और कुछ समय बाद चोरों के चीखने की आवाज आई। मैने बाहर निकल कर देखा तो तीन आदमी फर्श पर बेहोश पड़े थे और पिकाचू कह रहा था- “पिका....चू।


Rate this content
Log in