मच्छर पार्टी भाग 2
मच्छर पार्टी भाग 2
अगली सुबह लंबू ने कुछ लड़कों को बताया कि कल जो पार्टी हो रही थी उसमें हमने बहुत मजे किए और अनइंटरेस्टिंग और इंटरेस्टिंग बातें की कुछ लड़कियों के बारे में और लड़कियों के बारे में बहुत मजेदार बातें की क्योंकि उस पार्टी में लड़कियां तो थी ही नहीं और ना उस हॉस्टल में तो फिर लड़कियों की बातों में इतना इंटरेस्ट किया हूं क्योंकि मच्छर की जेब से एक लड़की का फोटो प्राप्त हुआ था और आज मच्छर के विषय में बात यह है हैं कि वह हमारे बीच नहीं है बल्कि उसे किसी सनसनीखेज में पुलिस पकड़ कर ले गई है अब मामला क्या है इसकी तह तक पहुंचना होगा। मां मां हॉस्टल में क्यों आए हैं ऐसा क्या हो गया घर वालों को क्या पता चला है कि मां को हॉस्टल में आना पड़ा लेकिन यह मां मच्छर की तो नहीं है यह तो लंबू की मां है लेकिन पुलिस तो मच्छर को पकड़ कर ले गई है तो फिर लंबू की माया क्या करने आई है बाद में कुछ तो ट्रस्ट हैं वह किसी लड़की का फोटो भी साथ में लिए हुए हैं शायद यह वह लड़की हो जो मच्छर की जेब से जिसका फोटो प्राप्त हुआ है हो भी सकता है। मैं नहीं जानता किसी लड़की को और मां तो यहां मेरा हाल चाल और मुझे देखने के लिए आई है बहुत दिन हुए मैं घर नहीं गया इसीलिए मां को हॉस्टल में ही आना पड़ा, लेकिन तुम्हारी मां तो कभी नहीं आती थी लेकिन आज मेरी मां आई है क्योंकि बहुत समय से उन्होंने मुझे नहीं देखा था, तो इसमें आश्चर्य की क्या बात है, नहीं आश्चर्य की तो इसमें कोई बात नहीं है। हम तो बस इतना कहना चाहते हैं कि ऐसा उस पार्टी में क्या हुआ होगा जो मच्छर को पुलिस पकड़ कर ले गई एक छोटी सी बात भी हो सकती हैं और बहुत बड़ी बात पर। चलो खैर कोई भी हो लेकिन बात तो सामने आ ही जाएगी। जब बात सामने आएगी तो सबको पता चल जाएगा अब हम इसी इंतजार में है कि पुलिस क्या सूचना देती हैं और मच्छर हमारे बीच कैसे वापस आएगा और फिर कैसे मजे करेंगे बस इसका इंतजार हैl
