STORYMIRROR

Deepa Saini

Children Stories

2  

Deepa Saini

Children Stories

मच्छर पार्टी भाग 2

मच्छर पार्टी भाग 2

2 mins
56

अगली सुबह लंबू ने कुछ लड़कों को बताया कि कल जो पार्टी हो रही थी उसमें हमने बहुत मजे किए और अनइंटरेस्टिंग और इंटरेस्टिंग बातें की कुछ लड़कियों के बारे में और लड़कियों के बारे में बहुत मजेदार बातें की क्योंकि उस पार्टी में लड़कियां तो थी ही नहीं और ना उस हॉस्टल में तो फिर लड़कियों की बातों में इतना इंटरेस्ट किया हूं क्योंकि मच्छर की जेब से एक लड़की का फोटो प्राप्त हुआ था और आज मच्छर के विषय में बात यह है हैं कि वह हमारे बीच नहीं है बल्कि उसे किसी सनसनीखेज में पुलिस पकड़ कर ले गई है अब मामला क्या है इसकी तह तक पहुंचना होगा। मां मां हॉस्टल में क्यों आए हैं ऐसा क्या हो गया घर वालों को क्या पता चला है कि मां को हॉस्टल में आना पड़ा लेकिन यह मां मच्छर की तो नहीं है यह तो लंबू की मां है लेकिन पुलिस तो मच्छर को पकड़ कर ले गई है तो फिर लंबू की माया क्या करने आई है बाद में कुछ तो ट्रस्ट हैं वह किसी लड़की का फोटो भी साथ में लिए हुए हैं शायद यह वह लड़की हो जो मच्छर की जेब से जिसका फोटो प्राप्त हुआ है हो भी सकता है। मैं नहीं जानता किसी लड़की को और मां तो यहां मेरा हाल चाल और मुझे देखने के लिए आई है बहुत दिन हुए मैं घर नहीं गया इसीलिए मां को हॉस्टल में ही आना पड़ा, लेकिन तुम्हारी मां तो कभी नहीं आती थी लेकिन आज मेरी मां आई है क्योंकि बहुत समय से उन्होंने मुझे नहीं देखा था, तो इसमें आश्चर्य की क्या बात है, नहीं आश्चर्य की तो इसमें कोई बात नहीं है। हम तो बस इतना कहना चाहते हैं कि ऐसा उस पार्टी में क्या हुआ होगा जो मच्छर को पुलिस पकड़ कर ले गई एक छोटी सी बात भी हो सकती हैं और बहुत बड़ी बात पर। चलो खैर कोई भी हो लेकिन बात तो सामने आ ही जाएगी। जब बात सामने आएगी तो सबको पता चल जाएगा अब हम इसी इंतजार में है कि पुलिस क्या सूचना देती हैं और मच्छर हमारे बीच कैसे वापस आएगा और फिर कैसे मजे करेंगे बस इसका इंतजार हैl


Rate this content
Log in