STORYMIRROR

Dr Rishi Dutta Paliwal

Others

3  

Dr Rishi Dutta Paliwal

Others

एक वीरान गांव की कहानी

एक वीरान गांव की कहानी

2 mins
180


जैसलमेर का कुलधरा गांव, जहां वर्तमान में एक भी व्यक्ति नहीं रहता। हालांकि इस गांव को देखने के लिए हर साल देश-विदेश से लगभग 75 हजार पर्यटक आते हैं। इस गांव की कहानी बेहद दिलचस्प है। वर्ष 1825 में यह गांव उजड़ गया था। पाली से विस्थापित होकर आए पालीवाल परिवारों ने 14वीं सदी के प्रारंभ में यह अकल्पनीय गांव बसाया।

-------------- पालीवाल समाज के लोग समृद्ध किसान और व्यापारी थे। उन्होंने जैसलमेर शहर से 18 कि.मी दूर कुलधरा गांव सहित इस इलाके में 84 गांवों की बसावट की। कुलधरा में तब आबादी करीब 5000 थी। यह गांव रेगिस्तान में बसा है, इसलिए गर्मी और लू से बचाव के लिए यहां मकानों के बीच में गलियां इस तरह हैं कि हवा छनकर प्रवेश करे और घरों के भीतर ठंडक हो। हवाओं के वेग के हिसाब से पूरे गांव की बसावट को तय किया गया।

-----------------

84 गांव एक रात में वीरान जैसलमेर में ऐसे 84 गांव बसे थे, जो 45 किलोमीटर के दायरे में है। हर गांव में तालाब व बावड़ियां बनाए थे ताकि बारह महीने पानी की कमी नहीं रहे। पालीवाल ब्राह्मण एक घटना के बाद एक साथ यह गांव छोड़कर जैसलमेर से चले गए। जैसलमेर में 50 से अधिक बॉलीवुड की फिल्में बनी हैं, इसमें से कुलधरा की लोकेशन से भी कई फिल्मों में दृश्य लिए गए हैं।

--------------

अकल्पनीय बसावट 84 गांवों की खासियत थी कि पानी का प्रबंध जहां मिला वहां गांव बसाए गए। सभी गांव 45 किमी के दायरे में थे और कुलधरा इनमें विशेष था। 14 वीं सदी में पक्के मकानों की यह बसावट अकल्पनीय है। यही कुलधरा की खासियत है।


Rate this content
Log in