STORYMIRROR

Tejeshwar Pandey

Others

4.0  

Tejeshwar Pandey

Others

✍ एक प्यारी सी मासूम बच्ची...!!

✍ एक प्यारी सी मासूम बच्ची...!!

1 min
3.2K


एक प्यारी सी मासूम बच्ची अपने पापा से कहती है कि पापा मैं पढ़ना चाहती हूँI तब उसके पापा  और बाकी घरवाले कहते हैं,“ इतनी पढाई तो कर ली, अब घर का कामकाज भी सीख लोI ज़रा चौका ~ बेलन चलाना भी सीख लोI माना कि तुम्हे सब कुछ आता है पर घरमे काम करने की आदत भी डाल लोI घर का कामकाज सम्भालना सीख लोI ससुराल में जाके पढ़ाई लिखाई काम नहीं आएगी, घर का कामकाज ही काम आएगा और वैसे भी ससुराल में तुम्हे उनका रसोईघर ही संभालना है तो पढाई लिखाई छोड़ो ये सब सम्भालना सिखलो”..!!
( हमरी तो आँखे नम हो गई उस बच्ची की रुवासी आवाज़ सुन के और बोहोत गुस्सा आया की वो बच्ची पढ़ना चाहती है आगे बढ़ना चाहती तो यहाँ आज भी समाज में लड़कियों को बहुवो को बस लोग चौका ~ बेलन तक ही सिमित रखना चाहते है ऐसे लोग ही समाज को बदनाम और देश को बर्बाद कर रहे है जो ज्ञानी और सभ्य हो कर भी अज्ञानी और असभ्यता वाली सोच रखते है...कितने नीच और बेशर्म है उनकी सोच )
 


Rate this content
Log in